देखते देखते - The Indic Lyrics Database

देखते देखते

गीतकार - Nil | गायक - आतिफ असलम | संगीत - रोचक कोहली | फ़िल्म - बत्ती गुल मीटर चालू | वर्ष - 2018

View in Roman

रज के रुलाया रज के हँसाया
मैंने दिल खो के इश्क़ कमाया
माँगा जो उसने एक सितारा
हमने ज़मीन पे चाँद बुलाया
वो जो आँखों से एक पल ना ओझल हुये
लापता हो गए देखते देखते
सोचता हूँ के वो कितने मासूम थे
क्या से क्या हो गए देखते देखते
वो जो कहते थे बिछड़ेंगे ना हम कभी
अलविदा हो गए देखते देखते
एक मैं एक वो और शामें कई
चाँद रोशन थे तब आसमां में कई
यारियाँ का वो दरिया उतर भी गया
और हाथों बस रेत ही रह गई
कोई पूँछे के हमसे ख़ता क्या हुई
क्यों खफ़ा हो गए देखते देखते
आते जाते थे जो सांस बनके कभी
वो हवा हो गए देखते देखते
जीने मरने की हम थे वजह और हमी
बेवजह हो गए देखते देखते