गीतकार - इरशाद कामिलो | गायक - सुनिधि चौहान | संगीत - संदेश शांडिल्य | फ़िल्म - चमेली | वर्ष - 2004
View in Romanमन सात समुंदर डोल गया
जो तू आँखों से बोल गया
मन सात समुंदर डोल गया
जो तू आँखों से बोल गया
ले तेरी हो गई यार सजणा वे सजणा
हो सजणा मेरे यार सजणा वे सजणातुझे भर लूं अपनी आँखों में
इन आँखों को मैं खोलूं ना
खो लूं अपनी बातों में
फिर इस दुनिया से बोलूं ना
मैं देखूं मैं बात करूं
तेरे साथ जियूं तेरे साथ मरूं
ले तेरी हो गई यार सजणा वे सजणा
हो सजणा मेरे यार सजना वे सजणातू और किसीका न होना
मैं जीते जी मर जाऊँगी
तेरी ख़ातिर दुनिया से
अब तनहा ही लड़ जाऊँगी
मैंने तुझको कहा पिया
ये तन मन तेरे नाम किया
ले तेरी हो गई यार सजणा वे सजणा
हो सजणा मेरे यार सजना वे सजणा