हाय मेरा दिल, चुराके ले गया, चुराने वाला मेरा कातिल - The Indic Lyrics Database

हाय मेरा दिल, चुराके ले गया, चुराने वाला मेरा कातिल

गीतकार - समीर | गायक - अलका याज्ञिक - उदित नारायण | संगीत - अनु मलिक | फ़िल्म - जोश | वर्ष - 2000

View in Roman

कितना प्यारा है यह प्यार, प्यारा प्यारा
हुआ है पहली बार, होता है एक बार
फिर ना होगा, यह दोबारा
हाए मेरा दिल, चुराके ले गया, चुराने वाला मेरा कातिल
हाए मेरा दिल, चुराके ले गई, चुराने वाली मेरी कातिल
यह दिल तुझ पे आया है, आते आते
दर्द-ए-दिल तो जाता है, जाते जाते
जागे हैं, सोये हैं, हम दोनो खोये हैं
कैसी तनहाई है, मस्ती सी छाई है
यह मौसम है प्यार के काबिल
हाए मेरा दिल, चुराके ले गया, चुराने वाला मेरा कातिल
अब तो काटे ना कटे प्यासी रातें
कुछ कुछ होता है सुनके ऐसी बातें
बेचैनी सहने दे, पलकों में रहने दे
तेरी बाहों में है, तेरी राहों में है, जान-ए-जाना मेरी मंज़िल
हाए मेरा दिल, चुराके ले गई, चुराने वाली मेरा कातिल