चा चा उधार वो चाल चलते हैं - The Indic Lyrics Database

चा चा उधार वो चाल चलते हैं

गीतकार - शेवन रिज़वी | गायक - आशा भोंसले | संगीत - ओपी नैय्यर | फ़िल्म - एक मुसाफिर एक हसीना | वर्ष - 1962

View in Roman

चा चा चा
उधर वो चाल चलते हैं इधर हम जान लेते हैं
नज़र पहचानने वाले नज़र पहचान लेते हैं -२
उधर वो चाल ...अगर तुम हँस के देखोगे तो हम फिर मुस्करा लेंगे
बचाकर आँख निकलोगे नज़र हम भी फिरा लेंगे
तुम अपना रास्ता लोगे हम अपना रास्ता लेंगे
न हम एहसान करते हैं न हम एहसान लेते हैं
नज़र पहचानने ...तुम्हें हमसे मोहब्बत है ज़रूरत क्या जताने की
इन्हें परदे में रहने दो ये बात है छुपाने की
हमें आदत नहीं झूठी क़सम खाने-खिलाने की
न हम ईमान देते हैं न हम ईमान लेते हैं
नज़र पहचानने ...