दिया ना बुझे मेरे घर का सुन ले पुकार आई - The Indic Lyrics Database

दिया ना बुझे मेरे घर का सुन ले पुकार आई

गीतकार - शकील बदायुँनी | गायक - आशा भोंसले | संगीत - रवि | फ़िल्म - फूल और पत्थर | वर्ष - 1966

View in Roman

दिया ना बुझे मेरे घर का
मेरी तक़दीर के मालिकसुन ले पुकार आई आज तेरे द्वार -२
लेके आँसुओं की धार मेरे साँवरे -२
मैं तो एक भीख माँगूँ तोसे फैला के हाथ रे
सुन ले पुकार ...बिनती करूँ मैं तोसे जग के खिवैया -२
डूब न जाए मेरी आशा की नैया -२
किसको दिखाऊँ जा के दर्द मैं अपना
कोई नहीं है मेरा ( कृष्ण कन्हैया ) -२
सुन ले पुकार ...मैने प्रभु आज तक कुछ नहीं माँगा -२
आज तो दान दे-दे अपनी दया के
बदले में चाहे मेरी जान भी ले-ले
बचा ले सहारा दाता ( इस दुखिया का ) -२
सुन ले पुकार ...