मेरी बात के माने दो - The Indic Lyrics Database

मेरी बात के माने दो

गीतकार - वर्मा मलिक | गायक - किशोर कुमार | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - | वर्ष - 1974

View in Roman

मेरी बात के माने दो २
जो अच्छा लगे वो अपना लो, जो बुरा लगे उसे जाने दो
मेरी बात के माने दोइन्सान के सारे जीवन में बस एक जवानी होती है २
कभी वो अपनी होती है, कभी बेगानी होती है
कभी बेगानी होती है
इसी उम्र में आके तो बनते हैं अफ़साने दो
जो अच्छा लगे वो अपना लो, जो बुरा लगे उसे जाने दो
मेरी बात के माने दोदुनिया जिसको दिल कहती है, वो दो रंगो का होता है २
मिल जाये तो ये हँसता है, तूट जाये तो रोता है
तूट जाये तो रोता है
ठुकराना है ठुकरा दो, मिलता है मिल जाने दो
जो अच्छा लगे वो अपना लो, जो बुरा लगे उसे जाने दो
मेरी बात के माने दोये चेहरा भी एक दर्पन है, जो तस्वीरें दिखलाता हैमन में है खुशीयाँ, कई गम, सब इस पे नज़र आ
आसब इस पे नज़र आ जाता है
मेरे दिल में जो बातें है, मुझ्को आज बताने दो
जो अच्छा लगे वो अपना लो, जो बुरा लगे उसे जाने दो
मेरी बात के माने दो