रेशमी उजाला है मखमली अंधेरा - The Indic Lyrics Database

रेशमी उजाला है मखमली अंधेरा

गीतकार - नीरज | गायक - आशा भोंसले | संगीत - एस डी बर्मन | फ़िल्म - शर्मीली | वर्ष - 1971

View in Roman

Aaaaahhh (haaaaa? :)(रेशमी उजाला है, मखमली अंधेरा
आज की रात, ऐसा कुछ करो )-२
हो नहीं, हो नहीं, हो नहीं सवेरा ...(ऐसी तो रात रोज़ नहीं आये, आँखों से कोई रोज़ ना पिलाये
आज तो जाम से हमारे, पी ले, पी ले, पी ले ज़रा ... )-२:
रेशमी उजाला है ...(ऐसा रे शबाब और है कहाँ, मेरी ज़ुल्फ़ों का आशिक़ है जहाँ
देखी ना होगी कहीं तूने, ऐसी, ऐसी, ऐसी अदा ... )-२
रेशमी उजाला है ...आ मेरे पास सोचता है क्या, आज है मुआफ़ तेरी हर खता
दीवाना तेरे लिये कब से, दिल है, दिल है, दिल है, मेरा, मेरा, मेरा, मेरा ... )-२
रेशमी उजाला है ...