राग बांके - The Indic Lyrics Database

राग बांके

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 2002

Song link

View in Roman

राग बांके प्यार छाये
ज़िन्दगी भी घुनघुनाये
राग बांके प्यार छाये
ज़िन्दगी भी घुनघुनाये
मैं क्यों न गीत गाये
पानी डा मेरे मानन गाये जा
सपनो ने सुर सजाये पनि डा
मेरे मानन गाये जा
गाए जो हम प्यार
की सरगम ताल है गूँजी
धड़कन धड़कन धड़कन

कभी यूँ भी तो हो बस
हम तो हो और साड़ी सुरीली बातें हो
चमकीले दिन रंगी शामे
और झिलमिल करती रातें हो
झोंका हवा का जो आये
प्यार के रंग नए आये
दुनिया को भूल के
सपनो में झूल के
चले हम आसमान
आओ न मेहरबान
हो हम को यह रास्ता बुलाये
राग बांके प्यार छाये
ज़िन्दगी भी घुनघुनाये
राग बांके प्यार छाये
ज़िन्दगी भी घुनघुनाये
मैं क्यों न गीत गाये
पानी डा मेरे मानन गाये जा
सपनो ने सुर सजाये पनि डा
मेरे मानन गाये जा
गाए जो हम प्यार
की सरगम ताल है गूँजी
धड़कन धड़कन धड़कन

कभी यूँ भी तो हो
बरसे चाहत और
भीगे इस बरसात में हम
हमको न कोई भी होश रहे
डूबे ऐसे जज़्बात में हम
जो देखे हम को वोह यह जाने
शायद हम दोनों है दीवाने
लोग हैं राज़ हो ऐसे हम
तुम ही क्यों दोनों खोये है क्यों
दोनों गुमसुम है कौन कोई
समझ नहीं पाए
राग बांके प्यार छाये
ज़िन्दगी भी घुनघुनाये
राग बांके प्यार छाये
ज़िन्दगी भी घुनघुनाये
मैं क्यों न गीत गाये
पानी डा मेरे मानन गाये जा
सपनो ने सुर सजाये पनि डा
मेरे मानन गाये जा
गाए जो हम प्यार
की सरगम ताल है गूँजी
धड़कन धड़कन धड़कन.