अच्छा जी माफ कर दो थोडा इंसाफ कर दो - The Indic Lyrics Database

अच्छा जी माफ कर दो थोडा इंसाफ कर दो

गीतकार - मजरूह सुल्तानपुरी | गायक - गीता दत्त, मोहम्मद रफ़ी | संगीत - ओपी नैय्यर | फ़िल्म - मुसाफिरखाना | वर्ष - 1955

View in Roman

अच्छा जी माफ़ कर दो थोड़ा इन्साफ़ कर दो
दिल पर जो तीर चलाए उसका हिसाब कर दोआओ जी माफ़ किया हमने इन्साफ़ किया
इस दिल को दिल में रखके झगड़ा ही साफ़ कियातेरी नज़र तो दिल में करके तूफ़ान गई
तेरी अदा ही ठहरी अपनी तो जान गई
अच्छा जी माफ़ कर दो ...चोरी से आए दिल में तुमने क़ुसूर किया
देखा ना भाला क्यों जो इतना ग़ुरूर किया
अच्छा जी माफ़ कर दो ...सबसे कहूँगा तूने दिल बेक़रार किया
मेरा ही दिलबर बनकर मुझ पे ही वार किया
अच्छा जी माफ़ कर दो ...तूने वह चाल चल दी जिसका हिसाब नहीं
चोरी और सीनाज़ोरी तेरा जवाब नहीं
अच्छा जी माफ़ कर दो ...