गीतकार - नक्षबी | गायक - लता | संगीत - रोशन | फ़िल्म - नौबहार | वर्ष - 1952
View in Romanकहाँ है, तू कहां है
मेरी दुनिया लूटने वाले, दुनिया लूटने वाले
बसाकर दिल में अरमां, किस लिये बरबाद कर डाले
दुनिया लूटने वाले
तुझे अपनी क़सम, ऐसे में दम भर के लिये आजा
लबों पर जान आई, ज़िंदगी के पड़ गये लाले
दुनिया लूटने वाले
तुम्हारी याद का ये दिल सहारा लेके बैठा है
मुहब्बत छूटने वाली, न अरमां टूटने वाले
दुनिया लूटने वाले