मुझे तुम से कुछ भी न चाहिये - The Indic Lyrics Database

मुझे तुम से कुछ भी न चाहिये

गीतकार - शैलेंद्र | गायक - मुकेश | संगीत - शंकर-जयकिशन | फ़िल्म - कन्हैया: | वर्ष - 1959

View in Roman

मुझे तुम से कुछ भी न चाहिये
मुझे मेरे हाल पे छोड़ दो
मुझे मेरे हाल पे छोड़ दो
मेरा दिल अगर कोई दिल न था
उसे मेरे सामने तोड़ दो
मुझे तुम से कुछ भी
मैं ये भूल जाऊँगा ज़िंदगी
कभी मुस्कुरायी थी प्यार में
मैं ये भूल जाऊँगा मेरा दिल
कभी खिल उठा था बहार में
जिन्हें इस जहाँ ने भुला दिया
मेरा नाम उन में ही जोड़ दो
मुझे तुम से कुछ भी
तुम्हें अपना कहने की चाह में
कभी हो सके न किसी के हम
यही दद.र मेरे जिगर में है
मुझे मार डालेगा बस ये ग़म
मैं वो गुल हूँ जो न खिला कभी
मुझे क्यों न शाख़ से तोड़ दो
मुझे तुम से कुछ भी