खामोशी में पुकार है वारियर्स ऑफ शांति हिंदी संस्करण - The Indic Lyrics Database

खामोशी में पुकार है वारियर्स ऑफ शांति हिंदी संस्करण

गीतकार - महबूब | गायक - साधना सरगम | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - स्वर्ग और पृथ्वी के योद्धा ##चीनी फिल्म## | वर्ष - 2004

View in Roman

ख़ामोशी में पुकार है
आहों का बज़ार है
तन्हा दिल बेज़ार है
आजा हम इस पार हैंसहरा में आई है शाम
डूबा दिन करके सलाम
सर्द हवा का झोँका तेरे नाम
तलवारों को अपनी दे आरामधरती के इस आँगन को
ख़ूँ से न रंग दामन को
होना था जो वो हो चुका
होता है ख़ुद वक़्त दवा
तीखी यादें भूल ही जा
अश्क़ों में डूबी है क्यूँ ये जानसूरज कल फिर आयेगा
जीवन चलता जायेगा
पलने दे अरमाँ का जहाँ
क्यूँकि तू तन्हा ही नहीं है संग तेरे हम
दिल की आँखों से देखे हैं तुझको हमदम
हर लम्हामुझको दे आवाज़ें तू
जब भी चाहे साथी तू
जैसे पर्वत छलके सागर में
बाँटें तन्हाई हम साथ में
मुश्किल में आसानी है
तकलीफ़ों में राहत है
इनसे ही आगे निकल जा तूअपने भी खोये तूने
आँसू भी पाये तूने
हिम्मत को मंज़िल देगा तू
क्यूँकि तू तन्हा ही नहीं है संग तेरे हम
दिल की आँखों से देखे हैं तुझको हमदम
हर लम्हाख़ामोशी में पुकार है -२
आहों का बज़ार है
तन्हा दिल बेज़ार है
आजा हम इस पार हैंख़ामोशी में पुकार है -२