बोल हरि बोल हरे कृष्णा जय हो तु है गोविंदा - The Indic Lyrics Database

बोल हरि बोल हरे कृष्णा जय हो तु है गोविंदा

गीतकार - देव कोहली | गायक - सहगान, अमित कुमार, प्रदीप सूरी | संगीत - दिलीप सेन-समीर सेन | फ़िल्म - अनादि नंबर 1 | वर्ष - 1999

View in Roman

बोल हरी बोल हरी हरी हरी बोल
हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा बोल
बोल हरी ...जय हो तू है गोविंदा गोकुल वाला
मैं ठनाठन ठन गोपाला रे
दूर मेरी कड़की करदे नोटों से ये झोली भर दे
तेरे गुण गाऊँगा मैं करदे ये काम
तू है गोविंदा ...
अरे बोल हरी ...हां तू मेरा चक्कर चलवा दे
प्यारा सा बंगला बनवा दे
एक गाड़ी हो मेरे नीचे
नौकर हों मेरे आगे पीछे
भक्त तेरा मैं सीधा सादा
छप्पन लाख का भेज दे आधा
दूरबीन से ताड़ के दे दे
मुझको छप्पर फाड़ के दे दे
दूर मेरी कड़की ...टेक दिया तेरे आगे माथा
bankमें खोल दे मेरा खाता
पैसे वाली दे दे बीवी V.C.R. fridgeऔर T.V.
तू है सबसे बड़ी असामी करूंगा तेरी सदा गुलामी
पढ़ लें भगवन मेरी अरजी फिर आगे तेरी जो मरजी
दूर मेरी कड़की ...भरे हुए हैं तेरे खजाने खोल तिजोरी खोल
सिक्कों की खनखन से तू मेरे कानों में रस घोल
पैसा रुपया पैसा पैसा पैसा रुपया पैसा
पैसा पैसा हाय हाय पैसा
करदे मालामाल बुरा है हाल
भेज दे माल कन्हैया
भक्त तेरा ये हाय हाय तरसे
छम छमा छम पैसा बरसे
जय हो तेरी कृष्ण गोपाला
खोल मेरी किस्मत का ताला
rubal dollar poundचलेगा
भाग मेरा ये तभी खुलेगा
बजा दे भगवन अपनी बंसी
जैसी भी हो भेज currency
पैसा हाय हाय पैसा रुपया पैसा
पैसा हाय हाय रे पैसा पैसा
हा हा पैसा दे दे रे