देखा मामा मान लो तुम मेरा कहना: - The Indic Lyrics Database

देखा मामा मान लो तुम मेरा कहना:

गीतकार - समीर | गायक - उदित नारायण, विनोद राठौड़, शक्ति कपूर, चंद्रचूड़ सिंह | संगीत - जतिन, ललित | फ़िल्म - सिलसिला है प्यार का | वर्ष - 1999

View in Roman

देखा मामा जितनी की शादियां उतनी हुई बरबादियां
अब तो full stopहै नाओ भांजे ये वो लड्डू है जो खाए वो पछताए जो न खाए वो भी पछताए
तेरा मामा हूँ लेकिन अब मामा नहीं बनने वाला भांजेऐ मामा हाँ भांजे
कुछ बोलो ऐ सुनो
मान लो तुम मेरा कहना ऐसी कुड़ियों से बच के रहना
जो कहती हैं शादी करो करके मरो हाँ
मान लो तुम मेरा कहना
ऐ मामा ...हो जाल मोहब्बत का ये पहले बिछाती हैं
फिर उड़ते पंछी को ये पिंजरे में लाती हैं हाँ
छोड़ो हे हम क्या अनाड़ी हैं कह दो अरे हम भी शिकारी हैं
ऐ मामा ...तुम कहो जो मामा हमको वो करना है
शादी वादी करके क्या हमको मरना है हाइँ
हाँ भंवरे हम तो हज़ारों के आशिक़ हम तो सितारों के
ऐ मामा ...ठीक जा रहे हो बच्चे