हाथ आया है जब से तेरा हाथ में - The Indic Lyrics Database

हाथ आया है जब से तेरा हाथ में

गीतकार - शेवन रिज़वी | गायक - आशा भोसले - महेंद्र कपूर | संगीत - ओ. पी. नय्यर | फ़िल्म - दिल और मोहब्बत | वर्ष - 1968

View in Roman

हाथ आया है जब से तेरा हाथ में
आ गया है नया रंग जज्बात में
मैं कहाँ हूँ मुझे ये खबर ही नहीं
तेरे कदमों पे ही गिर न जाऊँ कहीं
दिल में नज़रों से छुप छुप के आया है तू
दिल चुराकर मेरा मुस्कुराया है तू
तू कहे तो मैं एक बात तुझसे कहूँ
मेरा साथी नहीं बल्कि साया है तू
उँगलियाँ जब ज़माना की मुझ पर उठे
खो ना जाना कहीं ऐसी हालात मैं
रोशनी ज़िन्दगी में मोहब्बत से है
वरना रखा है क्या चांदनी रात मैं
दिल के जज्बात को मैं ना ठुकराऊँगा
बल्कि तस्वीर-ए-जज्बात बन जाऊँगा
हक़ मोहब्बत का होता है कैसे अदा
वक़्त आया तो मैं ये भी दिखलाऊँगा
प्यार के देवता के कदम चूमकर
ज़िन्दगी नज़र कर दूंगी सौगात में
अब ना घबराओ मंज़िल की दूरी से तुम
तुम अकेले नहीं मैं भी हूँ साथ में