कर गया रे कर गया मुझपे जादू सांवरिया - The Indic Lyrics Database

कर गया रे कर गया मुझपे जादू सांवरिया

गीतकार - शैलेंद्र सिंह | गायक - लता मंगेशकर, आशा भोंसले | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - बसंत बहार | वर्ष - 1956

View in Roman

दो : आ
आ : कर गया रे
कर गया मुझपे जादू सँवरिया
कर गया मुझपे जादू
ल : ये क्या किया रे
ग़ज़ब किया रे
चोर को समझी मैं साधू सँवरिया
कर गया मुझपे जादू
दो : कर गया रे -२
कर गया मुझपे जादू सँवरिया
कर गया मुझपे जादूआ : भोली सुरतिया मगर है सयाना -२
ल : सीखे कोई वो से दामन बचाना -२
दो : ओ
वादा कर के मुकर गया
कर गया रे -२
कर गया मुझपे जादू सँवरिया
कर गया मुझपे जादूआ : तुम जो कहो तो मैं नाम बता दूँ -२
ल : पत्थर की मूरत के दर्शन करा दूँ -२

जिसके क़दमों पे सर गया
दो : कर गया रे -२
कर गया मुझपे जादू सँवरिया
कर गया मुझपे जादूल : बालम ये सब है तुम्हरे ही कारन -२
आ : महफ़िल में नाचे तुम्हारी पुजारन -२
दो : ओ
मत पूछो दिल किधर गया
कर गया रे -२
कर गया मुझपे जादू सँवरिया
कर गया मुझपे जादू
ये क्या किया रे
ग़ज़ब किया रे
चोर को समझी मैं साधू सँवरिया
कर गया मुझपे जादू