ए जिगिडा - The Indic Lyrics Database

ए जिगिडा

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 2014

Song link

View in Roman

ए जिगिडा जिगिडा
ए जिगिडा जिगिडा
ए ए जिगिडा जिगिडा

हो कोई कह दो तारों को
इतना न झुके
सूरज मोमबत्ती बन
मेरी रातों में जले
हर मंज़िल बेसब्री से
दस्तक है करे
लकीरें हाथों की
मेरी मर्ज़ी पे मुद्दे
कोरा कागज़ दिया है
हाथों में मेरे
पहन के जाऊं जो भी
ऐसे दिन होंगे मेरे
यार लांगतोतिया हैं यह
खुदा भी जो मेरा
करता है हमेशा
जो भी मैं मैं हो मेरे

ए जिगिडा जिगिडा
ए जिगिडा जिगिडा
ए ए जिगिडा जिगिडा

ए जिगिडा जिगिडा
ए जिगिडा जिगिडा
ए ए जिगिडा जिगिडा

मेरे इशारों पे ही
होते हैं सवेरे
मेरे घर की छत पे ही
तोह लेता चाण्डा फेरे

मेरे इशारों पे ही
होते हैं सवेरे
मेरे घर की छत पे ही
तोह लेता चाण्डा फेरे

ख्वाइशों की दूकान पे
मेरा खाता है चलता जी
किस्मत का भी तोह चोगा
मेरे नाप से कट-ता बनता है जी

ऊन के गोले जैसी
राहें खुलती ऐसी
मेरे पैरों के तले
मेरी मंज़िल होगी अगर
आज यहाँ से बेहतर
खुद से ही आके वह तोह
मेरे पीछे दौड़े चले

ए जिगिडा जिगिडा
ए जिगिडा जिगिडा
ए ए जिगिडा जिगिडा

ए जिगिडा जिगिडा
ए जिगिडा जिगिडा
ए ए जिगिडा जिगिडा

मुझसे जो हैं भले वह
करते हैं सो पैंतरे जो
लगता नहीं उनसे डर मुझको
रोको चक्के की जाम से
मैं तोह भाई कूद फांद के
कर दूंगा आगे यार
मैं तोह खुदको
दावं के पैंच लेके
बराह ज़ोरों से खेंच के
कास दूंगा मैं जीत के मैं पुर्र्जे
मुझको ज़मीं पे बाँधो
करलो दूर आसमान को
मैं तोह फिर भी उड़ जाऊं फुर्र से

ए जिगिडा जिगिडा
ए जिगिडा जिगिडा
ए ए जिगिडा जिगिडा

ए जिगिडा जिगिडा
ए जिगिडा जिगिडा
ए ए जिगिडा जिगिडा.