पी के शिवशंकर का प्यारा - The Indic Lyrics Database

पी के शिवशंकर का प्यारा

गीतकार - समीर | गायक - कुमार शानू, साधना सरगम | संगीत - आनंद, मिलिंद | फ़िल्म - ग़ज़ब तमाशा | वर्ष - 1992

View in Roman

कु : पी के शिवशंकर का प्याला
मेरा मन भी हुआ मतवाला
हँसने लगा रोने लगा
क्या क्या मुझे होने लगा
छाया है रंग रंगीला
अन्धेरे में दिखे है उजालासा : पी के शिवशंकर का प्याला
मेरा मन भी हुआ मतवाला
दीवानी मैं होने लगी
जाने कहाँ खोने लगी
छाया है रंग निराला
अन्धेरे में दिखे है उजालाकु : आँखों के रास्ते से दिल में समाई
है सामने पर तू मुझे दे न दिखाई
सा : चोरी से दिल ले गया
तू मुझे दिल दे दिया
कोई नशा छाने लगा
मुझको मज़ा आने लगा
लगे तू मुझको मिर्च मसाला
उठे सीने में प्रेम की ज्वालासर्दी के मौसम में आए पसीना
मुश्किल हुआ मेरे सनम बिन तेरे जीना
कु : मैं रुका धरती चले
आसमां पैरों तले
जादू है ये कैसा जगा
बिन पंख मैं उड़ने लगा
हुआ जाने ये कैसा घोटाला
ऐ बिना चाबी के खुल गया ताला
सा : पी के शिवशंकर का ...