करम की भीख मांगी बता ऐ आसमान वाले - The Indic Lyrics Database

करम की भीख मांगी बता ऐ आसमान वाले

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - एन दत्ता | फ़िल्म - मरीन ड्राइव | वर्ष - 1955

View in Roman

करम की भीख माँगी हमने तुमसे और सितम पाया
ख़ुशी लेने को आए दर पे और ग़म पायाबता ऐ आसमाँ वाले तेरे बंदे किधर जाएँ
वही बेदर्द दुनिया है जहाँ जाएँ जिधर जाएँ
बता ऐ आसमाँ वाले ...जफ़ाओं पर जफ़ा बेदाद होती है
हमारी उम्र ही क्या मौत भी बरबाद होती है
हमें इतना तो बतला दे जिएँ हम या के मर जाएँ
बता ऐ आसमाँ वाले ...जिगर छलनी है और दिल ग़म के तीरों का निशाना है
हमारी ज़िन्दगी इक दर्द का फ़साना है
न जीने का ठिकाना है न मरने का ठिकाना है
जो तेरे दर से ठुकराए गए वो किसके दर जाएँ
बता ऐ आसमाँ वाले ...अरे ओ मुस्करा कर मेरी हालत देखने वालों
कोई तो रहम फ़रमाओ मुसीबत देखने वालों
कहीं ऐसा न हो हम ठोकरें खा के मर जाएँ
बता ऐ आसमाँ वाले ...