बुत करुण मैं पालिश बाबू - The Indic Lyrics Database

बुत करुण मैं पालिश बाबू

गीतकार - तनवीर नकवी | गायक - सुरैया | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - नई दुनिया | वर्ष - 1942

View in Roman

बूट करूँ मैं पालिश
बाबू, बूट करूँ मैं पालिशतोते का ये पालिश मेरा
हर जूता चम्काए
छोटा मोटा फटा पुराना
सब को नया बनाए
गर जूते पर चमक न आए
कर दो मुझ पर नालिशइस पालिश की चमक निराली
तारों को शरमाए
चमक दमक को जो भी देखे
मन उस का ललचाए
जूते को ये हलका कर दे
जैसे सर को मालिश