पीपल की छानव में थंडी थंडी हवाओं में - The Indic Lyrics Database

पीपल की छानव में थंडी थंडी हवाओं में

गीतकार - डी एन मधोकी | गायक - सुरैया, इंद्रबदन भट्ट | संगीत - नरेश भट्टाचार्य | फ़िल्म - डाक बांग्ला | वर्ष - 1947

View in Roman

सु : पीपल कि छाँव में
( पीपल कि छाँव में
ठण्डी-ठण्डी हवाओं में ) -२
मैं तो छुप-छुप जाऊँगी
हाथ न आऊँगी मतवाले ) -२
इ : ढूँढ ही लेंगे ढूँढने वाले -२
सु : पीपल कि छाँव में -२सु : ( मैं काली बदरिया की ओढ़नी लूँगी
और दूर गगन में जा के कोई ख़बर नहीं दूँगी ) -२
तुम खोजने जाओगे तुम्हें डरायेंगे बादरवा काले
इ : ढूँढ ही लेंगे ढूँढने वाले -२
सु : पीपल कि छाँव में -२सु : मैं तो पिहे की पिहू-पिहू में खो जाऊँगी
बुलबुल की ज़बाँ में गुम हो जाऊँगी रे
गुम हो जाऊँगी
तुम खोजने जाओगे खोज न पाओगे ओ मतवाले
इ : ढूँढ ही लेंगे ढूँढने वाले -२
सु : पीपल कि छाँव में -२
ठण्डी-ठण्डी हवाओं में