आज है सगाई - The Indic Lyrics Database

आज है सगाई

गीतकार - समीर | गायक - उदित नारायण, आशा भोंसले | संगीत - जतिन, ललित | फ़िल्म - प्यार तो होना ही था | वर्ष - 1998

View in Roman

स्त्री: आज है सगाई सुन लड़की के भई
ज़रा नाच के हमको दिखा
कुड़ी की तरह न शरमा
हाय, तू मेरी गल मान जा
हाँ, तू मेरी गल मान जापु : सब को नचाऊँ नच नच के दिखाऊँ
आ मुझ को गले से लगा
मुंडे से ज़रा आँख लड़ा
होय, तू मेरी गल मान जा
हाय, तू मेरी गल मान जाओ सोणिये ...पु: सर पे सजा के सहरा बारात ले के आऊँ
दुल्हन तुझे बना के डोली में ले के जाऊँ
स्त्री: भोली समझ के मुझपे न डाल ऐसे दाने
शादी नहीं करूँगी जा मान जा दीवाने
पु: सुन अलबेली मेरी तन्हा अकेली
अब कटती नहीं रतियाँ
स्त्री: जा रे हरजाई चल छ्होड़ कलाई
सब देखती हैं सखियाँ
तू मेरी गल मान जा ...स्त्री: कहती हैं मेरी सखियाँ दिल में है चोर तेरे
क्यों हाथ धो के ऐसे पीछे पड़ा है मेरे
पु: सखियों से अपनी कह दो के बीच में न आये
बन जायें मेरी साली जीजा मुझे बनायें
स्त्री: मैं न आऊँ तेरे संग तेरे अच्छे नहीं ढंग
न ऐसे बात बढ़ा
पु: मुझे करना तु तंग अब बन्द कर जंग
आ बन के दुल्हन घर आ
तू मेरी गल मान जा ...