आगे भी जाने ना तू, पीछे भी जाने ना तू - The Indic Lyrics Database

आगे भी जाने ना तू, पीछे भी जाने ना तू

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - आशा भोसले | संगीत - रवि | फ़िल्म - वक्त | वर्ष - 1965

View in Roman

आगे भी जाने ना तू, पीछे भी जाने ना तू
जो भी है बस यही एक पल है
अनजाने सायों का राहों में डेरा है
अनदेखी बाहों ने हम सब को घेरा है
ये पल उजाला है, बाकी अँधेरा है
ये पल गँवाना ना, ये पल ही तेरा है
जीने वाले सोच ले
यही वक़्त है कर ले पूरी आरज़ू
इस पल के जलवों ने महफ़िल सँवारी है
इस पल की गर्मी ने धड़कन उभारी है
इस पल के होने से दुनिया हमारी है
ये पल जो देखो तो सदियों पे भारी है
जीने वाले सोच ले
यही वक़्त है कर ले पूरी आरज़ू
इस पल के साये में अपना ठिकाना है
इस पल के आगे की हर शय फ़साना है
कल किसने देखा है, कल किसने जाना है
इस पल से पाएगा, जो तुझको पाना है
जीने वाले सोच ले
यही वक़्त है कर ले पूरी आरज़ू