क्यूँन शिकवा करेन क्यूँन आह भरें - The Indic Lyrics Database

क्यूँन शिकवा करेन क्यूँन आह भरें

गीतकार - अंजुम रहमानी | गायक - आगा, शेरी, जागीरदार | संगीत - स्नेहल भटकर | फ़िल्म - पगले | वर्ष - 1950

View in Roman

क्यूँ शिक़वा करें क्यूँ आह भरें
दिल रोना रुलाना क्या जाने
हम इश्क़ में क्यूँ दीवाने हुए
यह बात ज़माना क्या जानेकहने को मुहब्बत खेल सही
लेकिन ये मुहब्बत खेल नहीं
जो आ गया तेरी महफ़िल में
महफ़िल से जाना क्या जानेअब इश्क़ का शीशा टूट गया
अब ज़ब्त का दामन छूट गया
जो अपनी अदा पे मरता हो
वो नाज़ उठाना क्या जानेलो अपनी शामत आई है
लो किससे नज़र टकराई है
जो तीर चलाना जानता हो
वो दिल का लुभाना क्या जानेअब इससे वफ़ा का नाम न ले
यह दुनिया आख़िर दुनिया है -२
इसको तो मिटाना आता है
बिगड़ी को बनाना क्या जाने
क्यूँ शिक़वा करें ...