दिल तोदान वाले तुझे दिल धुंध रह है - The Indic Lyrics Database

दिल तोदान वाले तुझे दिल धुंध रह है

गीतकार - शकील बदायुँनी | गायक - मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - भारत के पुत्र | वर्ष - 1962

View in Roman

लता:
दिल तोड़ने वाले, तुझे दिल ढूँढ रहा है
तुझे दिल ढूँढ रहा है
आवाज़ दे तू कौन सी नगरी में छुपा है
दिल तोड़ने वाले ...तू हम को जो मिल जाए तो हाल अपना सुनाएं
ख़ुद रोएं कभी और कभी तुझे रुलाएं
वो दाग़ दिखाएं जो हमें तूने दिया हैरफ़ी:
ऐ दिल के सहारे तुझे दिल ढूँढ रहा है
तुझे दिल ढूँढ रहा है
सीने में तेरी याद का तूफ़ान उठा है
ऐ दिल के सहारेदिल में तो ये हसरत है तेरे पास मैं आऊँ
नज़रों से गिरा हूँ तो नज़र कैसे मिलाऊँ
नज़र कैसे मिलाऊँ
बदनाम हूँ, नाकाम हूँ, क्या मुझ में रहा है
ऐ दिल के सहारे, तुझे दिल ढूँढ रहा है
तुझे दिल ढूँढ रहा हैलता:
दिखला के किनारा मुझे मल्लाह ने लूटा
कश्ती भी गई, हाथ से, पतवार भी छूटा
पतवार भी छूटा
अब और न जाने मेरी तक़दीर में क्या है
दिल तोड़ने वाले, तुझे दिल ढूँढ रहा है
तुझे दिल ढूँढ रहा हैरफ़ी:
बेचैन उधर तू है, तो मजबूर इधर हम
बैठे हैं छुपाए हुए, अश्क़ों में तेरा ग़म
अश्क़ों में तेरा ग़म
हर चोट उभर आई है, हर ज़ख़्म हरा हैलता:
दिल तोड़ने वाले, तुझे दिल ढूँढ रहा है
तुझे दिल ढूँढ रहा है