सात रंगों से दोस्ताना हुआ तो यूँ हुआ - The Indic Lyrics Database

सात रंगों से दोस्ताना हुआ तो यूँ हुआ

गीतकार - इरशाद कामिलो | गायक - अनुपम रॉय | संगीत - अनुपम रॉय | फ़िल्म - Nil | वर्ष - 2017

View in Roman

सात रंगों से दोस्ताना हुआ तो यूँ हुआ
मैंने बोला ज़िन्दगी आजा खेलेंगे
हम ख़्वाबों का निग़ाहों से जुआ
सात रंगों से दोस्ताना हुआ तो यूँ हुआ
मैंने बोला ज़िन्दगी आजा खेलेंगे
फिर ख़्वाबों का निग़ाहों से जुआ
धूप को चुराऊँगा छुपाऊँगा वहाँ
एक नया सवेरा है छुपा हुआ जहाँ
धीरे धीरे सवेरे को जीता जाऊँगा
भीगे भीगे उजालों को पीता जाऊँगा
मैंने खुद को आज कह दिया है हाँ
रास्ता बुलाए है बताए है सफ़र
बस गया ख़यालों का जिया में एक शहर
आते जाते कभी तू भी आ जाना इधर
मैं मिलूंगा हँसी लेके होठों पे मगर
अब के मुझको ना जाना छोड़कर