गीतकार - गुलजार | गायक - श्रेया घोषाल - मोहित चौहान | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - जब तक है जान | वर्ष - 2012
View in Romanसांस में तेरी सांस मिली तो मुझे सांस आई
रूह ने छू ली जिस्म की खुशबू तू जो पास आई
कब तक होश संभाले कोई
होश उड़े तो उड़ जाने दो
दिल कब सीधी राह चला है
राह मुड़े तो मुड़ जाने दो
तेरे ख़याल में डूब के अक्सर अच्छी लगी तनहाई
सांस में तेरी सांस मिली तो मुझे सांस आई
रात तेरी बाहों में कटे तो
सुबह बड़ी हल्की लगती है
आँख में रहने लगे हो क्या तुम
क्यों छलकी छलकी लगती है
मुझको फिरसे छू के बोलो मेरी कसम क्या खाई
तुमको देख के यूँ लगता है
कोई बिछड़ा ख़्वाब आया है
बरसों लम्बी रात से गुज़रे
सुबह का झोंका लौटा आया है
बहोत देर जागी, बहोत दूर आई
ख़्वाब ने ना छोड़ी मेरी कलाई
कब से मेरी सांस रुकी थी मुझे सांस आई