आया है मुझे फिर याद वो जालिम - The Indic Lyrics Database

आया है मुझे फिर याद वो जालिम

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - मुकेश | संगीत - रोशन | फ़िल्म - देवर | वर्ष - 1966

View in Roman

आया है मुझे फिर याद वो ज़ालिम
गुज़रा ज़माना बचपन का
हाए रे अकेले छोड़ के जाना
और न आना बचपन का
वो खेल, वो साथी, वो झूले
वो दौड़ के कहना, आ छू ले
हम आज तलक़ भी ना भूले वो
ख़्वाब सुहाना बचपन का
इस की सब को पहचान नहीं
ये दो दिन का मेहमान नहीं
मुश्किल है बहोत आसान नहीं ये
प्यार भूलाना बचपन का
मिलकर रोयें, फरियाद करें
उन बीते दिनों की याद करें
ऐ काश कहीं मिल जाये कोई जो
मीत पुराना बचपन का