जाने क्या ढूंढता है यह मेरा दिल - The Indic Lyrics Database

जाने क्या ढूंढता है यह मेरा दिल

गीतकार - निदा फाजली | गायक - लकी अली | संगीत - एम एम करीम | फ़िल्म - सुर | वर्ष - 2002

View in Roman

( जाने क्या ढूँढता है ये मेरा दिल
तुझ को क्या चाहिये ज़िंदगी ) -३
रास्ते ही रास्ते हैं कैसा है ये सफ़र
ढूँढती है जिस को नज़रें जाने है वो किधर
( जाने क्या ढूँढता है ये मेरा दिल
तुझ को क्या चाहिये ज़िंदगी ) -२बे-चेहरा सा कोई सपना है वो
कहीं नहीं है फिर भी अपना है वो
ऐसे मेरे अन्दर शामिल है वो
मैं हूँ बहता दरिया साहिल है वो
है कहाँ वो वो किधर है रास्ते कुछ तो बता
कौन सा उस का नगर है रहगुज़र कुछ तो बता
ढूँढती है जिस को नज़रें जाने है वो किधर
( जाने क्या ढूँढता है ये मेरा दिल
तुझ को क्या चाहिये ज़िंदगी ) -२सूना सा है मन्दिर मूरत नहीं
खाली है आईना सूरत नहीं
जीने का जीवन में कारण तो हो
महके कैसे कलियाँ गुलशन तो हो
शम्मा है जो मुझ में रोशन वो विरासत किसको दूँ
दूर तक कोई नहीं है अपनी चाहत किसको दूँ
ढूँढती है जिस को नज़रें जाने है वो किधर
( जाने क्या ढूँढता है ये मेरा दिल
तुझ को क्या चाहिये ज़िंदगी ) -२