तकदीर के कलाम से कोई बच्च ना पाएगा - The Indic Lyrics Database

तकदीर के कलाम से कोई बच्च ना पाएगा

गीतकार - वर्मा मलिक | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - बेरहमी | वर्ष - 1980

View in Roman

तक़दीर के कलम से कोई बच न पायेगा -२
पेशानी पे जो लिखा है वो पेश आयेगा
मालिक ने जो लिख दिया है वो मिटा न पायेगा
पेशानी पे जो लिखा है वो पेश आयेगा
वो पेश आयेगाचाहने से कभी आरज़ू के फूल ना खिले
ख़ुशी के चार दिन भी ज़िंदगी में ना मिले
देखिये ये प्यार भी कितना मजबूर है
मंज़िल के पास आ के भी मंज़िल से दूर है
इक नज़र भर के भी ना तू देख पायेगा
पेशानी पे जो लिखा है वो पेश आयेगा
वो पेश आयेगाक़िस्मत बिना कोई किसी को पा नहीं सके
और प्यार को सीने से भी लगा नहीं सके
मिलने से पहले ही यहाँ दिल टूट जाते हैं
सफ़र से पहले हमसफ़र भी छूट जाते हैं
तक़दीर तुझपे हँसेगी तू रो ना पायेग
पेशानी पे जो लिखा है वो पेश आयेगा
वो पेश आयेगा
तक़दीर के कलम से कोई बच न पायेगा
पेशानी पे जो लिखा है वो पेश आयेगा
वो पेश आयेगा -२