आते हैं, चले जाते हैं - The Indic Lyrics Database

आते हैं, चले जाते हैं

गीतकार - अंजान | गायक - किशोर कुमार | संगीत - बप्पी लाहिड़ी | फ़िल्म - यादगार | वर्ष - 1984

View in Roman

आते हैं, चले जाते हैं,
जानेवाले कभी कभी यहाँ अपने प्यार से
लोगों के दिलों में यादगार बन जाते हैं
रोना ना, उदास होना ना, ये आँसू खोना ना
यहाँ ना दामन भिगोना कभी
पाना है, कभी कुछ पाना है, कभी कुछ खोना है
यहाँ जो होना है होगा वो ही
यही ज़िन्दगी है यहाँ जिये वो ही लोग जो
सारे ग़म भुला के आसुओं में मुस्कुराते हैं
चलना है, हमें तो चलना हैं, अकेले चलना है
कोई भी हो या ना हो हमसफर
राहों में रुके या हम चले, चले या हम रुके
कही भी रुकता नहीं ये सफ़र
आना जाना लगा रहें जीवन की राहों में
राहें वही रहती हैं, राही बदल जाते हैं
रातों के, अँधेरी रातों के घनेरे साये में
छूपा तो होगा सवेरा कहीं
आयेगा, सवेरा आयेगा, उजाले लायेगा
अँधेरे होंगे हमेशा नहीं
माने यहाँ हार ना जो कभी किसी हाल में
वो ही यहाँ फूल कभी काँटों में खिलाते हैं