ये झुके झुके नैना ये लत बालाखाती - The Indic Lyrics Database

ये झुके झुके नैना ये लत बालाखाती

गीतकार - शैलेंद्र सिंह | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - जब प्यार किसी से होता है | वर्ष - 1961

View in Roman

यह झुके झुके नैना यह लत बलखाती
तो दिल क्यों न मेरा दीवाना हो तेरा
यह झुके झुके नैना यह लत बलखाती
तो दिल क्यों न मेरा दीवाना हो तेरा
यह झुके झुके नैन

ये शर्म से बेहके गाल
चैन के दुश्मन हो गए
ये शर्म से बेहके गाल
चैन के दुश्मन हो गए
यह उलझे उलझे बाल दिलो की उलझन हो गए
तेरे गालों की कैर तेरे बालो की कैर
तेरे गालों की कैर तेरे बालो की कैर
क्यों न जुलमी ो जालीम मिलन हो तेरा
यह झुके झुके नैना यह लत बलखाती
तो दिल क्यों न मेरा दीवाना हो तेरा
ये झुके झुके नैन

तेरी जुल्फ का साथी बनता अगर मैं गजरे होता
तेरी जुल्फ का साथी बनता अगर मैं गजरे होता

तेरी अँखियो में बस जाता ागत मई कजरा होरा
तेरे गजरे की कैर तेरे काजरे की कैर
तेरे गजरे की कैर तेरे काजरे की कैर
जो भी देखे कैसे न निशाना हो तेरा
यह झुके झुके नैना यह लत बलखाती
तो दिल क्यों न मेरा दीवाना हो तेरा
यह झुके झुके नैन

कई देखे मोर चकोर चल न ऐसी देखि
कई देखे मोर चकोर चल न ऐसी देखि
ये कमर लचकती ढल ढल न ऐसी देखि
ये कमर लचकती ढल ढल न ऐसी देखि
ये रंग ये रूप जैसे चढ़ती हो धूप
ये रंग ये रूप जैसे चढ़ती हो धूप
गोरी फिर क्यों न सारा जमाना हो तेरा
यह झुके झुके नैना यह लत बलखाती
तो दिल क्यों न मेरा दीवाना हो तेरा
यह झुके झुके नैना यह लत बलखाती
तो दिल क्यों न मेरा दीवाना हो तेरा
यह झुके झुके नैन.