सैय्यां प्यारा है अपना मिलन - The Indic Lyrics Database

सैय्यां प्यारा है अपना मिलन

गीतकार - प्रदीप | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - वसंत देसाई | फ़िल्म - दो बहनें | वर्ष - 1959

View in Roman

सैंया प्यारा है अपना मिलन-२
दूर तुम थे कहीं, दूर हम थे कहीं
पास आए जुड़े ये नयन
सैंया प्यारा है अपना मिलनआज की रात तुम याद रखना, हो, याद रखना
मैं नशे में हूँ, ग़म याद रखना, हो, याद रखना
जब से तुम हो मिले, तार दिल के हैं खिले
पास मेरे शमी है क़फ़न (???)यह मुलाकात ये मेल देखो, मेल देखो
अपनी किस्मत का ये खेल देखो, खेल देखो
बात ही बात में एक ही रात में
बन गई मैं तुम्हारी दुल्हनजो बात तुम्हें कह न पाऊँ, हो, कह न पाऊँ
कौन हो तुम मेरे क्या बताऊँ, हो, क्या बताऊँ
इतना जानो पीया, मेरा धड़के जीया
आज बस में नहीं मेरा मन
सैंया, प्यारा है अपना मिलन