हे अपनि तो जैसे तैसे आपका क्या होगा जनाब ए आली - The Indic Lyrics Database

हे अपनि तो जैसे तैसे आपका क्या होगा जनाब ए आली

गीतकार - | गायक - किशोर कुमार | संगीत - कल्याणजी, आनंदजी | फ़िल्म - लावारिस | वर्ष - 1981

View in Roman

हे ( अपनी तो जैसे-तैसे थोड़ी ऐसे या वैसे ) -२ कट जाएगी
आपका क्या होगा जनाब-ए-आली आपका क्या होगा
( अपने आगे ना पीछे ना कोई ऊपर-नीचे ) -२ रोने वाला
ना कोई रोने वाली जनाब-ए-आली आपका क्या होगा( आप भी मेरी तरह इन्सान की औलाद हैं
आप मुँह माँगी दुआ हम अनसुनी फ़रियाद है ) -२
वो जिन्हें सारा ज़माना समझे लावारिस यहाँ
आप जैसे ज़ालिमों के ज़ुल्म की ईजाद हैं -२
गाली हुज़ूर की तो लगती दुआओं जैसी -२
हम दुआ भी दें तो लगे है गाली
आपका क्या होगा ...आपके माथे से छलके जो पसीना भी कहीं
आसमाँ हिलने लगे और काँप उट्ठे ये ज़मीं
आपका तो ये पसीना ख़ून से भी क़ीमती
और अपने ख़ून की क़ीमत यहाँ कुछ भी नहीं
अपना तो ख़ून पानी जीना-मरना बेमानी -२
वक़्त की हर अदा है अपनी देखी-भाली
आपका क्या होगा ...