दिल भी तेरा हम भी तेरे - The Indic Lyrics Database

दिल भी तेरा हम भी तेरे

गीतकार - प्रेम धवन | गायक - लता | संगीत - रोशन | फ़िल्म - टकसाल / टकसाल | वर्ष - 1956

View in Roman

दिल भी तेरा हम भी तेरे, हमको प्यारे हैं ग़म भी तेरे
दिल भी तेरा हम भी तेरे, हमको प्यारे हैं ग़म भी तेरे
और भी हैं सितम तो कर ले, के सितम भी करम हैं तेरे
दिल भी तेरा हम भी तेरे

लाके तूफ़ानों में रख दी तूने नैया ज़िंदगी की
और शर्त-ए-इम्तिहाँ है के न भीगे दामन भी
के न भीगे दामन भी
ये बता दे कब तलक यूँ आज़मायेगा दिल को मेरे

दिल भी तेरा हम भी तेरे ...

बढ़ते जाते हैं अन्धेरे डूबी जाती हैं निगाहें
तेरे भटके हुए बंदे जायें तो किधर जायें
जायें तो किधर जायें
दूर क्यों है हमसे दाता तेरी रहमत के सवेरे

दिल भी तेरा हम भी तेरे ...

तू जो नज़रों से गिरा दे तो ये जीना भी गुनाह है
अपनी दुनिया से उठा ले अब तो ये ही इल्तेजा है
अब तो ये ही इल्तेजा है
मरते मरते भी रहेगा नाम तेरा ही लब पे मेरे

दिल भि तेरा हम भी तेरे, हमको प्यारे हैं गम भी तेरे
और भी हैं सितम तो कर ले, के सितम भी करम हैं तेरे
दिल भी तेरा हम भी तेरे $