जियो जियो मेरे लाल - The Indic Lyrics Database

जियो जियो मेरे लाल

गीतकार - भरत व्यास | गायक - किशोर, मन्ना डे, अरुण कुमार मुखर्जी, सहगान | संगीत - एस के पाल | फ़िल्म - मां | वर्ष - 1952

View in Roman

जियो जियो मेरे लाल तेरी टेढ़ी टेढ़ी चाल
तूने आज खेल खेल में कमाल कर दिया
ओ मार मार दुश्मनों का बुरा हाल कर दिया
तेरी आन बान शान पे जहाँ क़ुर्बान
तू है वीर रंधीर बाँका हिंद का जवान
ओय शाबाश
टिक टिक टिक टिक जो लगायी तूने किक
बैरियों कि. खोपड़.इ को फ़ुटबाल कर दिया
ओ मार मार मार मार बुरा हाल कर दिया
दोस्तो सब की मदद से काम हो इन्सान का
अरे वाह वाह वाह
दोस्तो सब की मदद से काम हो इन्सान का
जँग में लड़ते सिपाही और नाम हो कप्तान का
कप्तान का
मैंने काम क्या किया सबने साथ जो दिया
उनकी #पन्त्# को काट के रुमाल कर दिया
ओ मार मार दुश्मनों का बुरा हाल कर दिया
जियो जियो मेरे लाल
कैसे जिये लाल तुम्हारा रोये भूखा पेट बेचारा
देखो बज गये पौने बारह कहो तो भोजन कहाँ हमारा
भोजन कहाँ हमारा
लाओ हलवा पूरी दाल हो गया है बुरा हाल
अब तो चूहों ने पेट में धमाल कर दिया
ओ नाच नाच नाच बुरा हाल कर दिया
अरे तेरी झ झ झ झटपट भूख मिटाता हूँ
अरे नहीं पल भर दे दे दे देर लगाता हूँ
अरे मैनेजर को ब ब ब बुलवाता हूँ
कहाँ छुपे हो भोजन के भगवान हमारे आओ
आओ मैनेजर
देखो मैनेजर भाग रहा है
पकड़ो पकड़ो जाने न पाये
देखो मैनेजर भाग रहा है
जाने न देंगे जान दे देंगे
जान दे देंगे प्रान दे देंगे
जाने न देंगे जान दे देंगे
जान दे देंगे प्रान दे देंगे
फिर भी तुम्हें जाने न देंगे
अरे रे रे रे हमने धंधा क्या किया
किसी ने चंदा न दिया
अरे तेरी हमने धंधा क्या किया
किसी ने चंदा न दिया
फ़ुटबाल बाल क्लब को कँगाल कर दिया
बिन चंदे ये बंदे का हाल कर दिया