धीमी धीमी है क्यों हवा - The Indic Lyrics Database

धीमी धीमी है क्यों हवा

गीतकार - परवेज शम्सी | गायक - लता | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - नौशेरवां-ए-आदिल | वर्ष - 1957

View in Roman

धीमी धीमी है, मीठी मीठी है, धीमी धीमी है क्यों हवा
मिलके आई है, मस्ती छाई है, फूल लाई है, खुशनुमा

(महक रहे हैं दिल जिगर, न होश है न है खबर)-2
(कहीं पे दिल, कहीं पे हम, है कुछ खुशी, तो कुछ है ग़म)-2
नया हुआ ये माज़रा
धीमी धीमी है ...

(खिली है जो कली कली, महकती है गली गली)-2
(ये कह रही हैं बुलबुलें, सनम के घर चलो चलें)-2
बहार का मिले (?)
धीमी धीमी है ...$