झूम रही झूम रही ख़ुशियों की नाव आज - The Indic Lyrics Database

झूम रही झूम रही ख़ुशियों की नाव आज

गीतकार - वाई एन जोशी | गायक - सुरैया | संगीत - एस डी बर्मन | फ़िल्म - NA | वर्ष - 1948

View in Roman

जीवन ज्योति बुझती जाये

जीवन ज्योति बुझती जाये

तुझ बिन कौन जगाये

प्रभू जी

तुझ बिन कौन जगाये

चारों ओर छाया अंधियारा

सूझत नाहीं दूर किनारा

तेरा ही है एक सहारा

तुझ बिन कौन सुझाये

प्रभू जी

तुझ बिन कौन सुझाये

दुख आये परवाह नहीं है

दुख पाने की चाह नहीं है

दुख आये

मैं मूरख मंज़िल को ढूँढूँ

तुझ बिन कौन बताये

प्रभू जी

तुझ बिन कौन बताये

उलझे हैं जब ऊँचनीच की उलझन में

ऊँचनीच की उलझन में

बोलो कैसे चैन मिले फिर जीवन में

चैन मिले फिर जीवन में

बनी हमारी बिगड़ रही है

तुझ बिन कौन बनाये

प्रभू जी

तुझ बिन कौन बनाये