झूम झूम के नाचो आज गाओ आज गाओ खुशी के गीत हो - The Indic Lyrics Database

झूम झूम के नाचो आज गाओ आज गाओ खुशी के गीत हो

गीतकार - मजरूह | गायक - मुकेश | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - अंदाज़ | वर्ष - 1949

View in Roman

जीवन है बेकार बिना तुम्हारे बिना तुम्हारे

जीवन है बेकार बिना तुम्हारे बिना तुम्हारे

सूना सब संसार बिना तुम्हारे बिना तुम्हारे

बिना तुम्हारे इन नैनन मे घोर अंधेरा छाए

चलती हुई हवा थम जाए सुख की साँस न आए

टूटे दिल के तार बिना तुम्हारे बिना तुम्हारे

अ: हम से न भेद छुपाओ सजनी

ख़ुद बनो न हमें बनाओ

मन में और ज़ुबाँ पर भला ये कैसा धोका

जिसकी मन मे चाह उसी को ये रोका वो टोका

कौन कहेगा प्रीत इसे ये कैसा उल्टा प्यार

अइ: जीवन है बेकार

इ: तुम हो ओ ओ

तुम हो पास जो उजरी बगियाँ पल भर मे बस जाए

मौत ज़िंदगी बने अनोखी रंगत मूह पर आए

अ: मस्त हवाएँ हसीँ खुशी की गूंज उठे चम्पा

अइ: जीवन है बेकार