जवाँ है मोहब्बत, हसीं है ज़माना - The Indic Lyrics Database

जवाँ है मोहब्बत, हसीं है ज़माना

गीतकार - तनवीर नकवी | गायक - नूरजहां | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - अनमोल घडी | वर्ष - 1946

View in Roman

झूम झूम के नाचो आज गाओ आज गाओ खुशी के गीत हो

झूम झूम के नाचो आज गाओ आज गाओ खुशी के गीत हो

गाओ खुशी के गीत

आज किसी की हार हुई है, आज किसी की जीत हो

गाओ खुशी के गीत

झूम झूम के

कोई किसी किसी की, आँख का तारा

जीवन साथी, साजन प्यारा

और कोई तक़दीर का मारा

ढूँढ रहा है दिल का सहारा

किसी को दिल का दर्द मिला है, किसी को मन का मीत हो

गाओ खुशी के गीत

झूम झूम के

देखो तो कितना, खुश है ज़माना

दिल में तरंगे लब पे तराना

बन्द आँख आँसू न बहाना

ये तो यहाँ का ढंग पुराना

इसको मिटाना उसको बनाना, इस नगरी की रीत हो

गाओ खुशी के गीत

झूम झूम के