दिन-दिन जोबन ढलता जाये दिन-दिन ढले जवानी - The Indic Lyrics Database

दिन-दिन जोबन ढलता जाये दिन-दिन ढले जवानी

गीतकार - डी एन मधोकी | गायक - सुरैया | संगीत - गोविंद राम | फ़िल्म - दो दिलो | वर्ष - 1947

View in Roman

दो नैना मतवारे तिहारे

दो नैना मतवारे तिहारे , हम पर ज़ुल्म करे

दो नैना मतवारे तिहारे , हम पर ज़ुल्म करे

नैनों में रहे तो, सुध बुध खोये

छुपे तो चैन हरे

दो नैना मतवारे तिहारे , हम पर ज़ुल्म करे

तन तन के चलाए तीर, नस नस में उठाए पीर

मदभरे रसीले निठोर बड़े, न डरे न धर धरे

दो नैना मतवारे तिहारे , हम पर ज़ुल्म करे

जब होती हो तुम उस पार, नस नस में उठाए पीर

मन की बीना के बज उठते, जोर जोर से तार

दो नैना मतवारे तिहारे , हम पर ज़ुल्म करे

पास आए तो ऐसे भूल गए, पल ख्यन में सब कुछ भूल गए

खुशियों के सोते उबल पड़े, हर अंग तो रंग भरे

दो नैना मतवारे तिहारे , हम पर ज़ुल्म करे