आप तो मेरे ही ख्वाबों में सदा आया करे - The Indic Lyrics Database

आप तो मेरे ही ख्वाबों में सदा आया करे

गीतकार - अहमद वासी | गायक - अलका याज्ञिक - उदित नारायण | संगीत - खय्याम | फ़िल्म - यात्रा - 2006 | वर्ष - Nil

View in Roman

आप तो मेरे ही ख्वाबों में सदा आया करे
हम तो ख्वाबों की हकिकत आप में देखा करे
आप रहते हैं खयालों में हमारे रुबरु
आप के नजदिक आने की मुझे थी आरजू
पास आकर आप हम से दूर ना जाया करे
मुझ को चाहे भी निगाहें भी बचायें शर्म से
क्यों ना आँचल में ये चेहरा हम छुपाए शर्म से
मेरी नजरें चाहती हैं आप को चुमा करे
ज़िन्दगी भर आप हम को ऐसे ही चाहा करे
दिल धडकता हैं हमारा, आप यूँ ना देखिए
दिल धडकना ही मोहब्बत हैं, मोहब्बत सोचिए
धडकनों में आप के हम यूँ ही अब धडका करे
आप तो मेरे ही ख्वाबों में सदा आया करे
इश्क हैं बेताब, इस को और ना तडपाईए
हुस्न रुसवां हो ना जाये, खुद को ये समझाईए
मैं नहीं उन में जो हुस्न-ओ-इश्क को रुसवा करु
आप क्या जाने के हम भी आप को पूजा करे