इलाही काश गम ए इश्क काम कर जाये - The Indic Lyrics Database

इलाही काश गम ए इश्क काम कर जाये

गीतकार - शमीम जयपुरी | गायक - बेगम अख्तर | संगीत - | फ़िल्म - अपनी सर्वश्रेष्ठ बेगम अख्तर (गैर-फिल्म) में | वर्ष - 1985

View in Roman जो एक बार रुख़-ए-यार पर ठहर जाये
'>

इलाही काश ग़म-ए-इश्क़ काम कर जाये
जो कल गुज़रनी है मुझपे अभी गुज़र जायेतमाम उम्र रहे हम तो ख़ैर काँटों में
ख़ुदा करे तेरा दामन गुलों से भर जायेज़माना अहल-ए-खिरद से तो हो चुका मायूस
अजब नहीं कोई दीवाना काम कर जायेहमारा हश्र तो जो कुछ हुआ हुआ लेकिन
दुआएँ हैं के तेरी आक-ए-बत सँवर जायेनिगाह-ए-शौक़ वही है निगाह-ए-शौक़ 'शमीम'
जो एक बार रुख़-ए-यार पर ठहर जाये