यहां बदला वफा का बेवफाई के शिवा क्या है - The Indic Lyrics Database

यहां बदला वफा का बेवफाई के शिवा क्या है

गीतकार - तनवीर नकवी | गायक - मोहम्मद रफ़ी, नूरजहां | संगीत - फ़िरोज़ निज़ामी | फ़िल्म - जुगनू | वर्ष - 1947

View in Roman

र: यहाँ बदला वफ़ा का बेवफ़ाई के सिवा क्या है
मोहब्बत करके भी देखा, मोहब्बत में भी धोका हैनू: कभी सुख है, कभी दुख है, अभी क्या था, अभी क्या है
यूँ ही दुनिया बदलती है, इसी का नाम दुनिया है
कभी सुख है, कभी दुख है, अभी क्या था, अभी क्या है
तड़पने भी नहीं देती, हमें मजबूरियाँ अपनीर: मोहब्बत करने वालों का तड़पना किसने देखा है
यहाँ बदला वफ़ा का बेवफ़ाई के सिवा क्या हैनू: यूँ ही दुनिया बदलती है, इसी का नाम दुनिया है
कभी सुख है, कभी दुख है, अभि क्या था, अभी क्या है
र: मोहब्बत करके भी देखा, मोहब्बत में भी धोका है
नू: भुला दो वो ज़माना जब मुझे अपना बनाया था
र: भुला दो मुँह में उल्फ़त जब तुम्हारे लब पे आया था
नू: भुला दो वो कसम जो दिलाई थी कभी तुमने
र: भुला दो वो कसम जो कि खाई थी कभी तुमने
नू: भुला दो दिल से तुम गुज़रे हुए रँगीन ज़माने को
र: भुला दो, हाँ भुला दो इश्क़ के सज़ा फ़साने को
नू: तमन्नाओं की बस्ती में, अंधेरा ही अंधेरा है
र: किसे अपना कहूँ कोई जो अपना था पराया है
नू: यूँ ही दुनिया बदलती है, इसी का नाम दुनिया है
कभी सुख है, कभी दुख है, अभी क्या था, अभी क्या है
र: मोहब्बत करने वालों का तड़पना किसने देखा है
यहाँ बदला वफ़ा का बेवफ़ाई के सिवा क्या है
यहाँ बदला ...