जग बीती दुनिया कहती है - The Indic Lyrics Database

जग बीती दुनिया कहती है

गीतकार - पं. बी सी माधुरी | गायक - हेमंत | संगीत - NA | फ़िल्म - (गैर फिल्म) | वर्ष - 1947

View in Roman

जय हो, जय हो

जय हो, जय हो

विक्रमादित्य की जय हो

जय जय से गूँज उठा भारत

विक्रमादित्य की जय हो

परदुखभंजन की जय हो

अपने बाहुबल से जिसने विजय शत्रु पर पाई

पराधीन भारत को जिसने स्वतंत्रता दिलवाई

विक्रमादित्य की जय हो

बत्तिस पुतलि के सिंहासन पर जिसने सच्चा न्याय किया

नवरत्नों को एकत्रित कर साहित्य कला का दान दिया

चन्दा सूरज में तेज रहे

जब तक पृथ्वी आबाद रहे

तब तक हर भारत वासी के

दिल में ये संवत्‌्‌ याद रहे

ये विक्रमसंवत्‌्‌ याद रहे

विक्रमादित्य की जय हो