गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - कुमार शानू, अलका याज्ञनिक, उदित नारायण | संगीत - विजू शाह | फ़िल्म - प्यार इश्क और मोहब्बत | वर्ष - 2001
View in Romanप्यार इश्क़ और मोहब्बत
जो भी इनका नाम ले पहले दिल को थाम ले
नाम लेने से ही कयामत हो जाती है
प्यार इश्क़ और मोहब्बत ...हमको भी रोग ये लग जाए अगर
ऐसा हो तो हो क्या ऐसा क्यूं हो मगर
जिसने भी ये दिल दिया
जिसने भी ये ग़म लिया
कुछ ना पूछो उसकी बातें
लम्बी लम्बी काली रातें
उसकी आँखों से नींद रुखसत हो जाती है
प्यार इश्क़ और मोहब्बत ...किस जगह हम मिले फूल दिल में खिले
क्या खबर क्या पता हममें तुममें हो क्या
बातों बातों में कभी
आँखों आँखों में कभी
चार दिन की दोस्ती में
इक ज़रा सी दिल्लगी में
बस किसी एक दिन शरारत हो जाती है
प्यार इश्क़ और मोहब्बत ...मैं बेवफ़ा मैं बेकदर मैने तेरा दिल तोड़ा
मेरा भी दिल टूटा मगर तुझको नहीं इसकी खबर
तेरी याद में दिल थाम कर तड़पूंगा मैं सारी उमरदुनिया के सब आशिक़ों की तोड़ी हैं सब मैने रस्में
बेचे हैं सब अपने वादे बेची हैं सब अपनी कसमें
मैं बेवफ़ा मैं बेकदर ...ये प्यार इश्क़ और मोहब्बत क्या है
ये अब मैने जाना