खुशियों का दिन आया हैं - The Indic Lyrics Database

खुशियों का दिन आया हैं

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 1992

Song link

View in Roman

खुशियों का दिन आया हैं
जो माँगा वोह पाया हैं
खुशियों का दिन आया हैं
जो माँगा वोह पाया हैं
आज मुझे मेरी माँ ने
बीटा कहके बुलाया हैं
खुशियों का दिन आया हैं
जो माँगा वोह पाया हैं
आज मुझे मेरी माँ ने
बीटा कहके बुलाया हैं
माँ मेरी माँ
माँ मेरी माँ

पूछ न मुझको कितना रुलाती थी
हर घड़ी हर पल तेरी याद आती थी
पूछ न मुझको कितना रुलाती थी
हर घड़ी हर पल तेरी याद आती थी

सीने से आके तूने लगाया
सारे दुखों को पल में मिटाया
तू न जाने बिन तेरे मैंने
कितना दर्द उठाए हैं
खुशियों का दिन आया हैं
जो माँगा वोह पाया हैं
आज मुझे मेरी माँ ने
बीटा कहके बुलाया हैं
माँ मेरी माँ
माँ मेरी माँ

माँ मुझे तेरे आँचल में पलना है
ठामके ऊँगली तेरे साथ चलना है
माँ मुझे तेरे आँचल में पलना है
ठामके ऊँगली तेरे साथ चलना है

पूजा का मेरी वरदान हैं तू
मेरे लिए तो भगवान् हैं तू
हर मंदिर हर मूरत में
बस तेरा रूप समाया हैं
खुशियों का दिन आया हैं
जो माँगा वह पाया हैं

जो माँगा वह पाया हैं
आज मुझे मेरी माँ ने
बीटा कहके बुलाया हैं
माँ मेरी माँ