अब के बरस तड़पे है दिल दीवाने आते जाते - The Indic Lyrics Database

अब के बरस तड़पे है दिल दीवाने आते जाते

गीतकार - समीर | गायक - अलका याज्ञनिक, सोनू निगम, कुणाल गांजावाला | संगीत - अनु मलिक | फ़िल्म - अब के बरस | वर्ष - 2002

View in Roman

अब के बरस तड़पे है दिल
अब के बरस होगी मोहब्बत अब के बरस
दीवाने आते जाते हँसते गाते
ढूँढ रहे हैं मंज़िल प्यार की
अब के बरसअब तो जीने मरने की चाहत है बाहों में यार की
अब के बरस
दीवाने आते जाते ...सुन ओ पिया क्या कह दिया धड़के जिया
कहना मेरा माने ना माने ना
पहले कभी हाल ऐसा नहीं था
हुआ क्या ये अब के बरस
ओ दीवाने आते जाते ...शहरों से दूर परबत के पीछे
बैठो चलो घने पेड़ों के नीचे
अनदेखी अन्जानी सी फ़िज़ा है
बस एक हम हैं दूजी हवा है
दूरियाँ किसलिए
डर लगे इसलिए
क्या कहा
अजी कुछ नहीं
फिर कहो
ना ना नहीं
ऐसी भी क्या बात है
ओ दीवाने आते जाते ...तूने मुझे ऐसी नज़रों से देखा
शरमा गई मेरी काजल की रेखा
यूँ मुस्कुराना पलकें झुकाना
सीखा कहाँ से यूँ दिल चुराना
छोड़िये
क्यूँ भला
हूँ ह जाइये
ना जाना
बेखबर हो गए
हम कहाँ खो गए
कैसी मुलाकात है
ओ दीवाने आते जाते ...