एक समय की बात सुनो इक शेर था इक शेरनी - The Indic Lyrics Database

एक समय की बात सुनो इक शेर था इक शेरनी

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - ऋषि कपूर, श्वेता, शंकर महादेवन, ईश्वरी | संगीत - जतिन, ललित | फ़िल्म - राजू चाचा | वर्ष - 2000

View in Roman

एक समय की बात सुनो ये बात है बड़ी पुरानी
मैने तुम्हारे राजू चाचा से सुनी थी ये कहानीइक शेर था इक शेरनी उनके थे तीन बच्चे
तुम जैसे वो शैतान थे लेकिन
लेकिन लेकिन क्या पापा
लगते थे सबको अच्छे
छोटी सी इक गुफ़ा के अंदर छोटा सा इक घर था
उनके जीवन में न कोई दुख ना कोई डर था
माँ के लाडले थे वो बाप को जान से भी प्यारे
हँसते गाते मौज उड़ाते मिल के रहते थे सारे
ल ल लक्या हुआ पापा बोलो ना
होनी ने जाल बिछाया वहां एक शिकारी आया
वो शेरनी सामने आई उसने बंदूक चलाई
वो शेरनी घायल हो गई चिल्लाई तड़पी सो गई
उसने फिर आँख न खोली सीने में लगी थी गोली
लेकिन वो मरते मरते ये कह गई चलते चलते
मेरे साथी मेरे सजना इन बच्चों को प्यार से रखना
तुम बाप हो भूल न जाना माँ का भी फ़र्ज़ निभाना
हे बाप भला क्या जाने माँ क्या होती है
बच्चों के संग कैसे हँसती कैसे रोती है
उसने भी यूँ हँसना रोना सीख लिया
बच्चों के संग जगना सोना सीख लिया
समय रुका फिर धीरे धीरे चलने लगा
मन का घाव धीरे धीरे भरने लगा
बाप की उंगली थाम के बच्चे चलने लगे
माँ के बदले बाप की गोद में पलने लगे
साल महीने मौसम आने जाने लगे
शेर के बच्चे फिर से हँसने गाने लगेबाकी कहानी कल चलो बच्चों अभी सो जाओ
ओह नहीं पापा नहीं पापा please
अभी सुनाओ ना पापा pleaseअभी अभी
अच्छा बाबा तो सुनोओ राहुल ओ रोहित ओ रानी सुनो आगे अब ये कहानी
पड़ा उनपे फिर ग़म का साया वहां एक बब्बर शेर आया
वो गुर्राया चिंघाड़ा ऐसे के खा जाएगा सबको जैसे
वो बच्चे तो बस डर के भागे मगर आ गया बाप आगे
शुरू हो गया एक दंगल लगा काँपने सारा जंगल
दरख़्तों पे जा बैठे बंदर छुपे सांप भी बिल के अंदर
कहीं उड़ गए सब कबूतर चढ़े भालू परबत के ऊपर
लगे भागने डर के हाथी न था शेर का कोई साथी
हुई खूब जम के लड़ाई बब्बर ने बहुत मार खाईतो बच्चों ने ताली बजाई