राम चले बन चले राम रघुवीर - The Indic Lyrics Database

राम चले बन चले राम रघुवीर

गीतकार - पंडित इंद्र | गायक - ना | संगीत - शंकर राव व्यास | फ़िल्म - भारत मिलाप | वर्ष - 1942

View in Roman

रात को जी हाय रात को जी चमकें तारें

रात को जी हाय रात को जी चमकें तारें

देख बलम मोहे अँखियाँ मारे जी मैं मर गई रामा

मु : रात को जी हाय रात को जी चमकें तारें

पहलू में दिल मेरा पाँव पसारे जी मैं का करूँ रामा

श : रात को जी हाय रात को जी बोले पपिहरा

देख बलम मोरा डोले जियरा जी मैं मर गई रामा

मु : रात को जी हाय रात को जी बोले पपिहरा

भेद खोले तेरामेरा मेरातेरा जी मैं का करूँ रामा

श : रात को जी हाय रात को जी चमके चन्दा

जैसे बलम तेरे प्यार का फन्दा जी मैं मर गई रामा

मु : रात को ही हाय रात को जी चमके चन्दा

तेरे बिन पाए नहीं चैन यह बन्दा जी मैं का करूँ रामा

श : रात को जी हाय रात को जी उड़ते बादल

देख बलम मोरा छोड़ दे आँचल जी मैं मर गई रामा

मु : रात को ही हाय रात को जी उड़ते बादल

साथ हमारे गोरी चलोचलो जी मैं का करूँ रामा